नैनीताल के डॉ.मनोज पाण्डे का दिल्ली  के गार्गी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ चयन।

ByDhan Singh Bist

Dec 3, 2023

नैनीताल के डॉ.मनोज पाण्डे का दिल्ली  के गार्गी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ चयन।

  डीएसबी परिसर के वाणिज्य संकाय में बीकॉम ऑनर्स के प्राध्यापक डॉ मनोज पाण्डे का देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ चयन

    दया जोशी   नैनीताल- वाणिज्य संकाय डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के बीकॉम ऑनर्स के प्राध्यापक डॉ.मनोज पाण्डे का देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने पर कुमाऊं विश्विद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान एस रावत,डी एस बी परिसर नैनीताल की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा,वाणिज्य संकाय के संकायध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी,कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा विभाग के प्राध्यापकों ,शोध छात्रों तथा कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है।

इस अवसर पर प्रो.अतुल जोशी विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल,डॉ आरती पंत, डॉ.विजय कुमार,डॉ.ममता जोशी,डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल,डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.विनोद जोशी,डॉ.अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश,डॉ.पूजा जोशी, डॉ.रितिशा शर्मा,शोध छात्र आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट,सुबीया नाज़, मीनू जोशी,अनिल ढैला,घनश्याम पालीवाल,राधा देवी, विशन चंद्र ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।के पद पर हुआ चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *