न्याय पंचायत स्तरीय रबी महोत्सव टांट वाला में हुआ आयोजित।

ByDhan Singh Bist

Nov 5, 2023

कृषि एवं रेखीय विभागों की योजनाओ की जानकारी गोष्ठी के द्वारा उपलब्ध कराई गई ।

मुख्य अतिथि  जिला पंचायत सदस्य श्री बृजमोहन पोखरियाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषक बंधुओ को सरकार द्वारा कृषकों हेतु संचालित योजनाओं का जागरूकता के साथ लाभ प्राप्त करने का  आह्वान किया गया।

  यशपाल सिंह ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में न्याय पंचायत स्तरीय रबी महोत्सव का हुआ आयोजन।

 लालढांग क्षेत्र के ग्राम दूधला दयालवाला उर्फ टांट वाला में कृषि एवम् रेखीय विभागों की योजनाओ के प्रचार प्रसार हेतु ग्राम प्रधान श्री यशपाल सिंह की अध्यक्षता में न्याय पंचायत स्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव में कृषि विभाग के साथ साथ पशुपालन , उद्यान, मत्स्य, इफको,सहकारिता, सहित क्षेमा बीमा कंपनी द्वारा स्टाल लगाकर साहित्य वितरण करते हुए कृषकों के मध्य अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया| उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं के साथ साथ उद्यान निरीक्षक नीरज बिष्ट द्वारा मधु पालन के बारे में भी कृषकों को बताया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ नीलकांत द्वारा कृषकों को पशुधन से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के साथ साथ बेहतर पशुपालन की जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई| इफको के उप महाप्रबंधक डॉ राम भजन द्वारा रबी की फसलों गेहूं एवम् सरसो के बीज शोधन, बुवाई तथा बेहतर उत्पादन हेतु वैज्ञानिक विधि से पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी के उपयोग एवम् लाभ के बारे में बताते हुए कृषकों को इफको द्वारा संचालित बीमा के बारे में भी बताया गया | पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उपाध्याय द्वारा विभागीय योजनाओं एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई | सहायक निदेशक मत्स्य श्री जयप्रकाश द्वारा मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जानकारी देते हुए मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ साथ फिश फूड से संबंधित रोजगार हेतु योजनाओं एवम् स्थानीय स्तर पर उपस्थित वैटलैंड में मत्स्य पालन की संभावना से अवगत कराया। कृषकों को पी एम किसान से संबंधित जानकारी देते हुए श्री सोमांस गुप्ता कृषि एवम् भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार द्वारा कृषकों को फसल बीमा के साथ साथ विभाग से संबंधित योजनाओं, यंत्रीकरण एवम् फसलों की तकनीकी जानकारी दी गई । सहायक कृषि अधिकारी श्री वीरेन्द्र रमोला द्वारा कृषकों को कृषि निवेशों एवम् फसलों के उत्पादन की जानकारी दी गई| उप परियोजना निदेशक योगेन्द्र राठी द्वारा कृषकों को आतमा योजना अन्तर्गत कृषकों को कृषि सहित रेखीय विभागों द्वारा संचालित फसल प्रदर्शन तथा एक्सपोजर विजिट एवम् प्रशिक्षण आदि सुविधा के बारे में बताया गया |

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री बृजमोहन पोखरियाल द्वारा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषक बंधुओ को सरकार द्वारा कृषकों हेतु संचालित योजनाओं का जागरूकता के साथ लाभ प्राप्त करने हेतु आह्वान किया गया |

कार्यक्रम में उद्यान, सहकारिता, पशुपालन, गन्ना विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा कृषकों को केंद्र पोषित तथा राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में रेखीय विभागों के विभागीय अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठी बेरी, गैंडी खाता एवम् अन्य ग्रामों के कृषक भी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *