पीली पड़ाव गांव में गुलदार ने कुत्ते को मारा बकरी लेकर भागा। 

ByDhan Singh Bist

Oct 27, 2024

 बकरी को लेकर भाग गया। 

  श्याम पुर क्षेत्र के पीली पड़ाव गांव में गुलदार का खूनी खेल जारी। 

 रविवार को लगभग 4:00 बजे दीपक पुत्र प्रवीण सिंह के घर में बंधे कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया लेकिन कुत्ता जंजीर में बंधे होने के कारण तथा परिवार जनों के शोर मचाने पर गुलदार कुत्ते को घर पर मारकर भाग गया लेकिन कुछ ही दूरीपर लक्ष्मी देवी w/0स्व० मंगल सिंह के घर कर बाड़े से बकरी उठाकर ले गया जब तकउठकर परिवार जनो ने शोर मचाया तो गुलदार बकरी को उठाकर ले गया। गांव में गुलदार द्वारा कुत्ते में बकरी को मारने की खबर से गांव में दहशत का माहौल है ग्रामीणों ने अतिशीघ्र शीघ्र्र्र्र्रशीघ्र्र्र्र्र् गुलदार को वन विभाग से पकड़ने की मांग की है

 

पीली पड़ाव के ग्राम प्रधान शशि झंड वाल ने बताया आज सुबह गुलदार ने एक बकरी व एक कुत्ते को हमला कर मार दिया है जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है गांव की सुरक्षा के लिए गुलदार को पकड़ा जाना अति आवश्यक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *