*पूर्व छात्र ओम प्रकाश जमदग्नि अध्यक्ष एवं अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामन्त्री*
*पूर्व छात्र ही कालेज के दर्पण का कार्य करते हैं : श्रीमंहत रविन्द्र पुरी*
प्रमोद गिरी हरिद्वार ।स्थानीय एस एम जे एन पी जी कालेज के पूर्व छात्र ओम प्रकाश जमदग्नि अध्यक्ष एवं अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामन्त्री मनोनीत होने पर कालेज प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज से आज पचांयती अखाड़ा श्री निरंजनी में पूर्व छात्रों की कार्यकारिणी ने आशीर्वाद प्राप्त किया
आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सदस्यों में डा अतुल मगन उपाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष, उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट उपाध्यक्ष एवं विधिक महामंत्री, मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉ अजय पाठक प्रचार महामंत्री, मेहताब आलम महामंत्री सांस्कृतिक क्रिया कलाप, नीरज गुप्ता एडवोकेट सह सचिव, विजय भंडारी प्रचार सहसचिव , अतुल जिन्दल सी ए अंकेक्षक, डॉ शिव कुमार चौहान समन्वयक, डॉ राजीव शर्मा सहकोषाध्यक्ष, मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी ने पूर्व छात्राओं को कहा कि किसी भी कालेज की पहचान उनके पूर्व छात्रों से होती है
पूर्व छात्र ही कालेज के दर्पण का कार्य करते हैं तथा समाज तथा देश को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं। उनके अच्छे क्रिया कलापों से ही संस्था की छवि निखरती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओम् प्रकाश जमदग्नि ने अपनी टीम की ओर से महाराज श्री का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इस वर्ष 24 दिसम्बर को होने वाला मिलन की उमंग 2.0 पूर्व छात्रों का अधिवेशन अभूतपूर्व होगा।
*संरक्षक मंडल में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी , प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य, श्री अनिल पुनेठा, आईएएस, श्री राम भरत पतंजलि, डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा अरूण, डॉ सन्तोष चौहान , जगदीश लाल पाहवा को सम्मिलित किया गया है।*
पूर्व छात्र समिति में विशेष कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्यतः आदेश त्यागी, सुनील दत्त पान्डेय, नीरज कुमार कुमार, अजय कुमार कुमार, नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा , अविनाश पौधार सी ए, डॉ मनोज सोही, डॉ सुगंधा वर्मा, अरविंद श्री वास्तव एडवोकेट, रमन सैनी एडवोकेट, राजेन्द्र भारद्वाज, फुरकान अली एडवोकेट, मनोज गुप्ता (बबब्ल), संदीप अग्रवाल, आशीष मेहता , अरविन्द चंचल, ललितेन्द्र नाथ , अश्वनी कपूर, राजेश शर्मा को मनोनीत किया गया।
कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं डॉ संजय माहेश्वरी ने सभी मनोनीत सदस्यों को अपनी बधाई दी।
डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पूर्व छात्रों के अनुभव का लाभ कालेज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।