पौड़ी की पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को ‘नागरिक सम्मान’ से अलंकृत कर किया सम्मानित
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
कोटद्वार, देहरादून। “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से जानी जाने वाली वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व में पौड़ी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रही श्रीमती स्वेता चौबे को “जागृति” गढ़वाल जनजागरण संस्था द्वारा भारत सरकार के सहयोग से संचालित रेडियो “गढ़वाणी” द्वारा जिले में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पुलिस मुख्यालय देहरादून में “नागरिक सम्मान” से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
उन्हें प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप के मोमेंटो पत्र, उत्तराखंडी संस्कृति की प्रतीक टोपी, रेडियो का प्रतीक चिन्ह गोल्डन कलर मैडल तथा शॉल ओढ़ाकर पौड़ी जिले के क्षेत्र की जनता की ओर से “नागरिक सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए रेडियो “गढ़वाणी” के मुख्य संपादक मनीष भट्ट ने बताया कि श्रीमती स्वेता चौबे द्वारा अपने कार्यकाल में ईमानदारी से उत्कृष्ठ कार्य और अभिनव कार्यशैली तथा कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देकर मिशाल कायम की है। उनके मुख्य कार्यों में नशे की कमर तोड़ना, अपराधों में त्वरित कार्यवाही, महिलाओं के लिए जागरूकता के कार्यक्रम, कोटद्वार में बी.ई.एल. के सहयोग से सीसीटीवी कैमरों से लैस कर कोटद्वार को सुरक्षित करने का प्रयास आज मील के पत्थर साबित हुए है।
रेडियो गढ़वाणी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्रीमती स्वेता चौबे ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत रहने के दौरान अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकी और अपने कार्यों से संतुष्ट भी हूं, लेकिन कोटद्वार एक अंतर्राजीय सीमा है और उत्तर प्रदेश से सटा हुआ होने के कारण कार्य करने के लिए सावधानियों के साथ ही चुनौतियां और कर्मठता बहुत आवश्यक है। विशेषकर महिलाओं के प्रति बढ़ रहे विभिन्न अपराधों, साइबर अपराधों को लेकर सजग रहना बहुत आवश्यक है। श्रीमती स्वेता चौबे को देहरादून पुलिस मुख्यालय में सम्मानित करने वालों में रेडियो “गढ़वाणी” की टीम में मुख्य संपादक मनीष भट्ट, समृद्ध नेगी, आरजे रोहित रावत, आरजे निर्मला नेगी, आरजे जागृति आदि मौजूद रहे।