प्रतिबंध दरकिनार, जमकर चल रहा अवैध खनन

ByDhan Singh Bist

Jun 9, 2023

प्रतिबंध दरकिनार, जमकर चल रहा अवैध खनन

वन विभाग के खनन पर प्रतिबंध के दावों के बाद खुलेआम हो रहा अवैध खनन

आर वी शर्मा। प्रतिबंध को दरकिनार करते हुए गंगा नदी में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग भी खनन पर प्रतिबंध लगाने का दावा करता है, मगर उसके बावजूद प्रतिबंध को दरकिनार करते हुए जमकर अवैध खनन को अंजाम देकर आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

हरिद्वार में खनन पर शुरू से ही विवादों का साया रहता है। कड़े से कड़े प्रतिबंध के बावजूद हरिद्वार के भोगपुर, लक्सर, श्यामपुर, कांगड़ी में जमकर अवैध खनन को अंजाम दिया जाता है। वर्तमान में भी हाईकोर्ट के आदेशानुसार रायवाला से भोगपुर तक गंगा नदी में प्रतिबंध लगा हुआ है। वन विभाग खनन पर प्रतिबंध का लाख दावा करता है। मगर प्रतिबंध के बावजूद कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवाली क्षेत्र में जमकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। सुबह होते ही काफी संख्या में एकत्र होकर भैंसा बुग्गी चालक जमकर गंगा में से खनन सामग्री निकाल रहे हैं। ऐसा भी नहीं कि जिस स्थान पर खनन किया जा रहा है, वह वन विभाग की पहुंच से काफी दूर हो। कांगड़ी श्यामपुर क्षेत्र में गंगा रिहायशी इलाके से सटकर बहती है। यहां गांव के मुख्य मार्ग से गंगा की दूरी मात्र 200 से 300 मीटर है। गंगा से खनन सामग्री निकाल कर भैंसा बुग्गी चालक जिस रास्ते आवागमन करते हैं ,उसी मार्ग से सभी क्षेत्र के ग्रामीण एवं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी गुजरते हैं। मगर उसके बावजूद जमकर हो रहा अवैध खनन कहीं ना कहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।

————–

वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने से गुजरते है. …….

श्यामपुर स्थित वन क्षेत्राधिकारी का कार्यालय पुरानी हरिद्वारी मार्ग में स्थित है। श्यामपुर के भैंसा बुग्गी चालक गंगा से खनन सामग्री भरकर क्षेत्राधिकार कार्यालय के सामने से ही गुजरते हैं, मगर उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *