प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत  कटेबड में बहुउद्देशीय शिविर हुआ आयोजित । 

ByDhan Singh Bist

Nov 30, 2024

प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत  कटेबड में बहुउद्देशीय शिविर हुआ आयोजित । 

लालढांग।

प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत शनिवार को लालढांग क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसपुर कटेबड़के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जन समस्याओं के निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में समाज कल्याण, आयुष विभाग, विधुत विभाग, कृषि, उद्यान ,बाल विकास सहित कई विभागों ने अधिकारी कर्मचारी ने अपने अपने विभागों से सम्बंधित जानकारी दी।इस ग्राम पंचायत के जसपुर चमरिया में तीस से अधिक बुक्सा जनजाति के परिवार रहते हैं।शिविर में राशन कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि,आधार कार्ड ,सड़क व जाति प्रमाण पत्र आदि समस्याए रही।शिविर में सहायक कृषि अधिकारी वी एस रमोला ने कृषि सम्बंधित जानकारी दी गयी। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 23 पशुपालकों को मेडिसिन किट दी गयी, किसान सम्मान निधि के 11आवेदन,आधार कार्ड 30,आयुष विभाग द्वारा 46 लाभार्थियों को दवाइया वितरित की गई।राशन कार्ड 05, के सीसी 03, आवेदन किये गए।ग्राम प्रधान रेखा देवी ने शिविर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बालक बालिका दोनों विद्यालय के उच्चीकरण के लिए ज्ञापन दिया।

 शिविर में मुख्य रूप से सहायक कृषि अधिकारी वीएस रमोला, सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोधी, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार, अवर अभियंता ऊर्जा निगम निमेष वर्मा,महेश सिंह बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर कुसुमलता ,सुचित्रा सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व ग्रामीणों में विजेंद्र कुमार, चतर सिंह, पुनीत सिंह , चौहल सिंह, नरेंद्र कठैत आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *