प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत रसूलपुर में शिविर का हुआ आयोजन ।
लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर मिठी बेरी पंचायत में प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत वृहस्पति वार को जन जागरूकता एवं समस्या निराकरण हेतु जनमन योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठी बेरी कमलेश द्विवेदी ने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजना में अंत्योदय गुलाबी और सफेद राशन कार्डका वर्तमान में टारगेट पूरा न हो पाने से नही बन पा रहे हैं जिसमें केवल पीले राशन कार्ड बनाए जाने की बात कही गयी सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके इस हेतु कैंप में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्या के निराकरण के लिए कैंप का आयोजन किया किया गया लोगों ने कैंप में पहुंचकर विभिन्न अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई है अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर उनकेे द्वारा हर संभव समाधान का कैंप में प्रयास किया गया है।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी ने बताया विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी कैंप में किसान सम्मान निधि 8 पेंशन सत्यापन 3 एक विधवा पेंशन,के सी सी 2 राशन कार्ड संबंधी 09 आवेदन प्राप्त हुए 18 लोगों के आधार कार्ड बनाए गये पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को 4 मेडिसन किट दी गई। कैंप में मुख्य रूप से कृषि विभाग से वीरेंद्र रमोला खाद्यय ना०आपूर्तिविभाग से पूर्ति निरीक्षक मुकुल शर्मा, विद्युत विभाग से निमेष वर्मा , पंचायती राज विभाग से अनुज कुमार ग्रा० पं० वि० अ० स्वास्थ्य विभागसे सुपरवाइजर सतेश्वरी रावत बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर कुसुम लता, आ०बा०क०में शिल्पा रावत मंजू अनीता ओमवती बबीता संतोष यशोदा व विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।