प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन-ब-दिन बढ़ रहा देश का मान

ByDhan Singh Bist

Jun 13, 2023

मोदी के नेतृत्व में दिन-ब-दिन बढ़ रहा देश का मान

: निशंक ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट रहने को कहा

आर वी शर्मा। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन देश का मान बढ़ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ ही दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मोदी के निर्णय को सराह रहे हैं। निशंक ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एकजुटता के साथ कमर कसकर पार्टी के लिए कार्य करने को कहा। वह कांगड़ी में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन जनसंपर्क अभियान को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 साल राज किया उस दौरान देश को काफी पीछे लाकर खड़ा कर दिया था। पिछले 9 वर्षों में देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था में काफी वृद्धि देखने को मिली है। काकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कई योजनाओं का श्रीगणेश किया है, जिसका सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व के सबसे बलशाली देश में शुमार हो रहा है। मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कार्य किए हैं। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था की चिंता ना करते हुए सफल वैक्सीनेशन के साथ ही पीपीई कीट और ऑक्सीजन मुहैया कराए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने लालढांग में मॉडर्न डिग्री कॉलेज के साथ ही पूरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है। फ्री राशन देने की बात हो या प्रत्येक घर को पेयजल मुहैया कराना मोदी ने देश के हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर,

मंडल अध्यक्ष लालढांग सीमा चौहान, मंडल अध्यक्ष हरिद्वार उत्तरी प्रणव यादव, दक्षिण अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा श्रेष्ठ कुमार चौहान, पंकज चमोली, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विनोद पोखरियाल, मुकेश कुमार सूर्या, लोकेश कुमार, मुन्ना ठाकुर, राजकुमार मिश्रा, सुनील पाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *