बंदरों के आतंक से होकर परेशान ग्रामीणों किया जोरदार प्रदर्शन

ByDhan Singh Bist

Sep 29, 2024

बंदरों के आतंक से होकर परेशान ग्रामीणों किया जोरदार प्रदर्शन 

ग्रामीणों ने  बंदरों के आतंक से होकर परेशान  चिडियापुर वन विभाग के लाहडपुर स्थित रेस्क्यू सेंटर के गेट पर किया प्रदर्शन। 

बंदर खेतो  में बोई फसलों को नष्ट कर रहे हैं

लालढांग

 

लालढांग क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाहडपुर के ग्रामीणों ने रविवार को गांव में बंदरों के आतंक से परेशान होकर चिडियापुर वन विभाग के लाहडपुर स्थित रेस्क्यू सेंटर के गेट पर ग्राम वासियों ने सांकेतिक घेराव कर वन विभाग से ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की ग्रामीणों का कहना है ग्रामवासियों द्वारा कई बार    रेस्क्यू सेंटर पर आकर बंदरों के आतंक के विषय में वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई । लेकिन उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है ग्रामीणों का कहना है रेस्क्यू सेंटर में बाहर से बंदरों को लाकर उनकी नसबंदी करने के बाद  बंदरो को गांव के आसपास छोड़ दिया जाता है। इसके बाद बंदर गांव में घुसकर ग्रामीणों की खेतो  में बोई फसलों को नष्ट कर रहे हैं तथा  घरों में रखें खाने पीने की सामग्री को उठाकर ले जाते हैं तथा झुंड के रूप में होने के कारण अकेले घर में खाना बना रही महिलाओं के हाथ से रोटी व खाने पीने की सामग्री उठा कर ले जाते हैं जिससे ग्रामवासी काफी परेशान हैं। बंदरों के आतंकसे  छुटकारा पाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया एवं आग्रह किया गया समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे । 

 

इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार , प्रीतम सैनी अर्जुन सैनी लक्ष्मण सैनी ऋषि राम सैनी जयपाल सैनी चमन देवी सुमन देवी केला देवी कांति देवी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। । 

 

 लाहडपुर रेस्क्यू सेंटर प्रभारी नेत्र सिंह का कहना है विभाग द्वारा ग्रामीणों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए गांव के चारों ओर बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं तथा इस समय रेस्क्यू सेंटर में बाहर से बंदरों को नहीं लाया जा रहा है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *