30 अक्टूबर को होने वाले पांचवें वार्षिक उत्सव में आने वाले अतिथियों व संतो सहीत श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र भेजने का सिलसिला लगातार जारी है।
बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास का पांचवा वार्षिक उत्सव आगामी 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
हरिद्वार जनपद के श्यामपुर कांगड़ी स्थिति बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास क्षेत्र में नहीं अपितु दूर-दूर तक अपनी विशेष खूबियां के लिए जाना जाता है बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास द्वारा निर्धन व निराश्रित वर्ग के लोगों के साथ ही निराश्रित बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ अभियान से प्रतिवर्ष निर्धन व निराश्रित बच्चे इस आश्रम द्वारा स्कूली शिक्षा से संबंधित विद्यालय की यूनिफॉर्म विद्यालय कोर्स के साथ ही विद्यालय फीस आदि का लाभ उठा रहे हैं जिससे बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास अपनी अलग मिसाल व पहचान बनाए हुए हैं।
बाबा वीरभद्र सेवा श्रम न्यास के पांचवें वार्षिक उत्सव पर उत्सव को दिव्य व भव्य रूप से मनाने के लिए सेवाश्रम की प्रांगण में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं।
30 अक्टूबर को होने वाले पांचवें वार्षिक उत्सव में आने वाले अतिथियों व संतो सहीत श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र भेजने का सिलसिला लगातार जारी है।
बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने उत्सव की तैयारी के अवसर परकहा उनका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार से नवयुवा पीढ़ी को सनातन धर्म के प्रति आस्थावान बनाना। उन्होंने बताया बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास का पांचवा वार्षिक उत्सव 30 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा वहीं उन्होंने बताया 30 अक्टूबर को बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास में दोपहर 12बजे से विशाल भण्डारा तथा सायं 6:00 बजे से 8:00 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन व भजन संध्या के पश्चात प्रसाद वितरण होगा, उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में 30 अक्टूबर दिन सोमवार को भण्डारे व भजन संध्या व प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास श्यामपुर कांगडी में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।