बीटेक की पढ़ाई कर बना महंगा फोन चोरी करने वाला चोर
: कल पुलिस ने 22 महंगे मोबाइल और स्कूटी की चाबीयां की बरामद
आर वी शर्मा। बीटेक की पढ़ाई करने के बाद बना महंगा फोन चोरी करने वाला चोर। कनखल पुलिस ने एक युवक के पास से 22 चोरी के महंगे मोबाइल, 06 स्कूटी की चाबियां, 16 सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिसकी कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए की आंकी जा रही है।
14 जून को शिवांश दादू बाग निवासी माहेश्वरी ने कनखल पुलिस को सूचना दी कि प्रेम नगर पुल के पास उसकी और उसके दोस्त यश राजपूत की स्कूटी से किसीने मोबाइल चोरी कर लिया है। जिसको सीपीयू पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह द्वारा पकड़ लिया है। जिसके कब्जे से हमारे चोरी के दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि वह लखनऊ का रहने वाला है, और बीएसएम डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है। कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रहता है। घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा, और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति के पास से चोरी के 22 मोबाइल, 6 चाबियां, 16 सिम कार्ड , 3 मेमोरी कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपी युवक का नाम
नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर , थाना वजीरगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भजराम चौहान, उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी, सीपीयू से कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह, प्रदीप सिंह, और कनखल थाने के कांस्टेबल अरविंद नौटियाल और जसवीर शामिल रहे।