ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ किया पौधारोपण 

ByDhan Singh Bist

Aug 2, 2023

ßनजीबाबाद ब्लाक प्रमुख ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ किया पौधारोपण


भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति के नेतृत्व में राहतपुर शक्ति केंद्र के संयोजक नरपाल सिंह के संयोजन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल ने राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राहतपुर के परिसर    में पौधारोपण किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने की ।

चौधरी ईशम सिंह के संचालन में संपन्न इस पौधारोपण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने आह्वान किया कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करना चाहिए क्योंकि पृथ्वी पर आक्सीजन के बिना जीव जंतुओं का जीवित रहना संभव नहीं है यही वृक्ष हमें प्राण दायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि सार्वजनिक स्थानों,खेतों में, सड़कों के किनारे अधिक से अधिक पौधारोपण हो और उन पौधों का पालन करना हम अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन की व्यवस्था दे सकते हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, चौधरी ईशम सिंह,नरपाल सिंह,डा मयंक चौहान, तापेंद्र सिंह राजपूत, मोहम्मद मुस्तफा, निखिल कुमार, नव बाहर सिंह, चेयरमैन किसान सहकारी समिति विशाल चौधरी, नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे इस अवसर पर चालीस पौधे रोपित किए गए राजकुमार प्रजापति ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सब अपने अपने मंडल में अधिक से अधिक पौधारोपण करने में सहयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *