गैण्डीखाता के गुजरबस्ती में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का स्वागत कार्य क्रम का आयोजन
कार्यक्रम मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग को वोट बैंक समझा है, और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के बारे में भ्रमित करने का काम किया है, तथा कांग्रेस ने भाजपा को अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी बताया ताकि अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा से जुड़ न सके, लेकिन भाजपा ने हमेशा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र को आगे बढ़ाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मंत्र को साकार करने में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भाजपा से जुड़े यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चा की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सर्व समाज के उत्थान के लिए भाजपा की सरकार कार्य कर रही है,
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऐजाज हसन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने कभी भी कांग्रेस की तरह वोट बैंक की राजनीति नही की है और भाजपा की सरकार ने केंद्र और राज्य में बिना भेदभाव के कार्य किया है, उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ हम लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वहन करना है,
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत गैण्डीखाता के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौ० सफी लोधा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को लालढांग क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के वन गुज्जरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है,
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य शमशेर उर्फ नानी भडाना, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मन्ना लोधा गुर्जर, नूर आलम कसाना, गामी खटाना, पाई चेची, अशरफ कसाना, इमाम हुसैन लोधा, यामीन चेची, नजर हसैन, मुस्तफा चौहान, अशरफ कसाना, बशीर चौहान, लियाकत कसाना, अब्बी लोधा, इदरीश बानिया, हाफिज सददाम, अब्दुल रहमान, यामीन कालस,यूसुफ लोधा, मीर हमजा चौहान सहित काफी संख्या मे वन गुज्जर उपस्थित रहे|