भाजपा ने दिया मौका तो हरिद्वार मेयर सीट पर पर बड़े अंतर से होगी जीत-सुनील सेठी।

  • Home
  • भाजपा ने दिया मौका तो हरिद्वार मेयर सीट पर पर बड़े अंतर से होगी जीत-सुनील सेठी।

भाजपा ने दिया मौका तो हरिद्वार मेयर सीट पर पर बड़े अंतर से होगी जीत-सुनील सेठी।

  PGiri  हरिद्वार

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने दिल्ली से लेकर उत्तराखंड के शीर्ष नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन पर विश्वास जताते हुए हरिद्वार मेयर प्रत्याशी के रूप में नगर निगम हरिद्वार चुनाव में उतरने का मौका देती है तो वो निश्चित ही नगर निगम हरिद्वार सीट को बड़े अंतर रिकार्ड से भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे सेठी ने बीते दिनों उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अवगत करवाया कि चुनाव से पहले सिर्फ 6 महीने नही बल्कि पूरे 5 वर्ष जनता के हर विषय पर हर समस्या पर जनहित में धरातल पर कार्य करने का कार्य किया जाता है जनता की मूलभूत कोई भी समस्या हो उसके निवारण को प्रयास किया जाता है जनता के बीच का विश्वास लगातार उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं को जाना पिछले 5 वर्ष कांग्रेस के कार्यकाल में जनता को नगर निगम से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो जनता को नही मिली जिसके लिए हम प्रयासरत है कि आगामी कार्यकाल में जनता को विशेष सुविधाएं देते हुए एक अच्छे नगर निगम कार्यकाल को पूरा करे। जिस प्रकार देश में मोदी जी नए युवा चेहरों पर विश्वास जता मौका दे रहे है मुझे भी विश्वास है कि मेरे संगठन और मेरे जनहित कार्यों को देखते हुए पार्टी मुझे मौका देगी। लोकसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व द्वारा 85 प्लस मतदाता अभियान का संयोजक बना जो जिम्मेदारी दी उसका भी पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में कार्य किया भाजपा की रीत नीतियों से जनता को अवगत करवाते हुए जिम्मेदारी निभाई। टिकट मांगना सबका अधिकार है पार्टी अपना सर्वे करवा जो निर्णय लेगी वो स्वीकार होगा।