भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के पक्ष में मतदान को चलाया जनसंपर्क अभियान

ByDhan Singh Bist

Mar 28, 2024

भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के पक्ष में मतदान को चलाया जनसंपर्क अभियान

 

   नजीबाबाद। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भागूवाला मंडल की ग्राम पंचायत विजयपुर, जटपुरा, गुढा में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के नगीना लोकसभा प्रत्याशी विधायक ओम कुमार के पक्ष में मतदान करने एवं पुनःदेश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौपने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनोपयोगी योजनाओं की चर्चा सरकार की उपलब्धि बताते हुए राष्ट्र हित में भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य प्रमोद गिरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से किए वादे पूरा करने का काम किया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में मजदूर किसान के उत्थान के लिए विश्व कर्मा योजना चलाकर मोदी की गारंटी का आश्वासन निर्बल वर्ग को दिया है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा के प्रत्याशी ओम कुमार को जिताकर हमें अपने क्षेत्र के विकास की गारंटी को मजबूत करना चाहिए।

 

इस मौके चौधरी ईशम सिंह, युवी चौधरी,कृष्ण पाल सिंह, दीपक कुमार नामित सभासद, अरविंद विश्वकर्मा, सुमित कुमार, विरेन्द्र कुमारआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *