भा ज पा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया
PGiri नजीबाबाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दी अपनी अपनी श्रद्धांजलि भारतीय जनता पार्टी के नेता चौधरी ईशम सिंह के न्यू लक्ष्मी नगर आवास पर वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मा रमेश सिंह की अध्यक्षता एवं डा रितेश सैन के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान के विकास के लिए जन्म-जन्मांतर तक देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को याद किया जाता रहेगा उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि देश के विकास का रास्ता गांव के खेत खलियानों से होकर गुजरता है अर्थात जब देश का किसान सुखी होगा तो देश विकसित होगा उन्हीं के बताए रास्ते पर चलते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक किसान हितैषी योजनाएं चलाकर उनके सपने को साकार करने का कार्य किया है पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से चौधरी ईशम सिंह, विक्रम सिंह खोवे, ओंकार सिंह, कमल सैनी, डॉ रितेश सेन, राजेंद्र सिंह, राजीव चौहान, नरेंद्र सिंह, सुमित गुर्जर, संजीव गुर्जर, दीपक कुमार, अरविंद विश्वकर्मा, जय प्रकाश सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।