भोपालपानी में चौथे दिन भी लगातार रोवर रेंजर निपुण शिविर का हुआ आयोजन।
भोपालपानी।
रोवर रेंजर निपुण शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक भोपालपानी में चल रहा है जिसमें चौथे दिवस के कार्यक्रम काआयोजन छात्रों द्वारा लिखित परीक्षा से हुआ जिसमें रोवर रेंजर की दिशा से संबंधित जानकारी, प्रतिज्ञा, नियम आंदोलन में बालक बालिका की उम्र, विश्व स्काउट बैज, गणवेश, अवार्ड्स उत्तराखंड के गवर्नर का नाम, आदि प्रश्नो से किया गया ।
रोवर विंग के LOE प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार व रेंजर विंग के LOE श्रीमती गायत्री साहू ने बताया कि दो को छोड़कर सभी रोवर्स रेंजर्स ने परीक्षा दी ।जिन राजकीय महाविद्यालयों से रोवर्स रेंजर्स प्रतिभा कर रहे हैं उसमें काशीपुर, शांतिकुंज, बढ़कोट, DAV देहरादून, नागनाथ पोखरी, तलवाड़ी, रुद्रप्रयाग, ज़हरीखाल, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, नानकमत्ता हलदूचोढ,गोपेश्वर, ऋषिकेस, लोहाघाट, पुरोला से निपुण के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं ।
रोवर विंग में स्टाफ़ के रूप में शिविर के ALOE डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, डॉक्टर सुनील कुमार, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट तथा रेंजर विगं मे स्टॉप में डॉक्टर अंजू भट्ट, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, कुमारी प्रियंका एडवोकेट DAV देहरादून आदि स्टॉप शिविर को असिस्ट कर रहे हैं । साथ में सर्विस रोवर जिनमें देवेस, डॉक्टर सुनील कुमार आदि भी शिविर को अशिष्ट कर रहे हैं ।
प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार ने बताया कि इसी कोर्स के बीच में स्वास्थ्य विभाग से वीरसिंह ने एच आयी वी एड्स की जानकारी दी । आपने बताया कि भारत में अभी भी 26 लाख और उत्तराखंड में 13, हज़ार से अधिक HIV पॉज़िटिव है । प्रदेश में 2017 में एच आई वी एड्स रोकथाम नियंत्रण एक्ट बनाया गया है जिसमे १४ चैप्टर और ५० धाराएँ है । किसी भी संस्था में यदि बीस से अधिक कर्मचारी कार्य करने वाले हैं वहाँ पर कंप्लेंट ऑफ़िस ज़रूर होना चाहिए ।फ़ैक्ट्री में सौ से अधिक मज़दूर काम कर रहे हैं वहाँ पर भी कंप्लेंट ऑफ़िस होना चाहिए । इस एक्ट मे बताया गया है कि सीधे HIV पॉज़िटिव के रूप में उसका मज़ाक नहीं बनाया जा सकता । प्रदेश में सैंतीस एंजियो HIV एड्स की देख रेख के लिए कार्य कर रहे है ।