कोटा वाली नदी में परिवहन निगम की रूपडिया डिपो की बस नदी के पानी के बहाव फंस गई
बस नदी में फंसने की सूचना पर मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेशके मंडावली थाने की पुलिस ने आनन-फानन में हाइड्रामशीन की मदद से बस को पानी के अंदर बस को बांंधकर बामुश्किल रोका
बस में बैठे लगभग 40 लोगों की जान को खतरा बना रहा तथा बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मची रही
मंडावली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की मदद से नदी के बीच बस में फंसे लोगो को सुरक्षित निकाला।
वही इस भयानक विपत्ति की घड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस इन बस में फंसे सवारियों के लिए देवदूत बनकर आई तथा सभी को सकुशल निकाल लिया गया
वही हाईवे पर बने पुल पर हाइड्रा के पुल से बस को रोके रखने पर दोनों और कार सवार व बाइक आदि वाहनों की कतार लग गई तथा अपने-अपने वाहनों में बैठे लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तत्परता दिखाने व सभी सवारियों को सकुशल निकालने के लिए पुलिस की प्रशंसा कर रहे थेl
थानाध्यक्ष मंडावली रविंद्र कुमार ने बताया बस के अंदर 40 सवारिया थी जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया है।