महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनायी।
दैवेन्द्र सैनी
बिजनौर। दबे कुचले शोषित उपेक्षित एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव समर्पित रहे महान समाज सुधारक दार्शनिक एवं सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर के तत्वावधान में दयाल कुंज बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में महान समाज सुधारक स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई और उनके बताएं आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत शिक्षक मास्टर राजपाल सैनी ने कहा कि शिक्षा स्त्री एवं पुरुष दोनों के लिए समान रूप से आवश्यक है महात्मा फुले ने स्त्री शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित किया और बालिका विद्यालय खोलकर स्त्री शिक्षा का श्री गणेश किया। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जीवन पर्यंत दलित पिछड़ों उपेक्षित शोषित एवं बेसहारा लोगों के लिए संघर्ष करते रहे। हम सबको चाहिए कि हम उनके बताएं आदर्शों पर चलें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी मास्टर अनिल सैनी राजपाल सैनी श्रीमती जयमाला सैनी श्रीमती ओमवती देवेंद्र सैनीआदि मौजूद रहे। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया तथा पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया गया।