महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

ByDhan Singh Bist

Apr 12, 2025

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

 

बिजनौर

 सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

शुक्रवार को मोहल्ला भरत विहार में सेवा निवृत फ्लाइंग ऑफिसर सूरजमल सैनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जीवन पर्यंत दवे कुचले शोषित उपेक्षित वर्ग के लिए संघर्ष करते रहे । उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास रूढ़िवादिता को मिटाने के लिए शिक्षा के द्वार खोलें और सभी को समानता का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रधान कल्याण सिंह सैनी मास्टर इंद्रपाल सैनी अनिल सैनी, सैनी सभा के अध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी निजामतपुरा, साहब सिंह सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी ऋषि पाल सैनी, अमर सिंह सैनी छैमेंद्र सैनी अतुल कुमार सैनी सुमन सैनी सूरजमल सैनी सुनीता सैनी सोना सैनी रीना सैनी देवेंद्र सैनी नवोदित सम्राट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सूरजमल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *