महाविद्यालय में “सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन
लालढांग
राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी (हरिद्वार) में राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद् के तत्वावधान में “सामान ज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. कुलदीप चौधरी के निर्देशन में किया गया । इस प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर एवं बी.ए. षष्ठ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । यह प्रतियोगिता भारतीय राजनीति से सम्बन्धित बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित थी । इस प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रा कशिश एवं अंजुम ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा विधिता ने द्वितीय स्थान तथा बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रा सानिया परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर डॉ. कुलदीप चौधरी ने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा इसी प्रकार प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया ताकि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से सिविल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सके
इस अवसर पर लवकुश,शबनूर, नवनीत, प्रिया,शीतल,पिंकी,तनु,सोनम,अर्शी,सौरव,विनीता आदि छात्र-छात्राएंमहाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, एवं डॉ अरविन्द वर्मा उपस्थित रहे।