मिठीबेरी गाँव में कर रहे थे झगड़ा पुलिस ने 6को पकडा

ByDhan Singh Bist

Jan 7, 2025

मिठीबेरी गाँव में कर रहे थे झगड़ा पुलिस ने 6को पकडा

        आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत श्यामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 06 युवको को किया गया गिरफ्तार

 

आगामी नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत सोमवार को चौकी लालढांग थाना श्यामपुर को सूचना मिली की मीठी बेरी गांव में कुछ युवक लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैं। 

 

 

सूचना पर मौके पर पहुँचे श्याम पुर पुलिस के लालढांग चौकी प्रभारी गगन मैठाणी, हे0का0 शेर सिंह रावत,का ०राजेन्द्र सिंह नेगी का0 गम्भीर सिंह चौहान ने लड़ाई झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने तो पुलिस ने 06युवको गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर लाया गया पुछताछ में उन्होंने अपना

1. अरूण कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम मिठठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 22 वर्ष,

2. सुमित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम मिठठबैरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 29 वर्ष,

3. मोनू पुत्र नेरश कुमार निवासी ग्राम मिठठीबेरी लालढांग श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 27 वर्ष,

4. सुभाष कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मिठठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 40 वर्ष,

5. खिलेन्द्र पुत्र अमर सिह निवासी ग्राम मिठठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 30 वर्ष

6. भूपेन्द्र पुत्र अमर सिह निवासी ग्राम मिठठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर बताया। पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *