लालढांग मेंले केआकर्षण का केंद्र मैदान पर कल होगी गेंद
लालढांग।
लालढांग में काली मंदिर के मैदान में 2 दिन से चल रहे गिन्दी कौथिक (गेंद मेंला) मे प्रथम दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया वहीं दूसरे दिन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमव योगासनों के द्वारा दर्शकों को अंतिम समय तक बांधे रखा।
लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति के पदाधिकारीयों द्वारा बताया गया मंगलवार को अंतिम दिन गेंद का खेल के साथ ही गेंद मेला के कार्यक्रम समापन होंगे। कल गेंद मेला कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र गेंद का खेल रहेगा। जिसके लिए मेला समिति द्वारा उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से गेंद को मंगवाया गया है मेला समिति द्वारा बताया गया कल खेल के मैदान पर इस्तेमाल होने वाली गेंद का वजन लगभग 10 किलो है जो मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अपनी आकर्षक छटा बिखेरगी।