मैक्स में सवार लापता व्यक्ति का शव बरामद  

ByDhan Singh Bist

Jun 30, 2024

 

मैक्स में सवार लापता व्यक्ति का शव बरामद  

— ऐसा के पास ट्रक पर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत

राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

कोटद्वार। मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर शुक्रवार को कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर पांचवें किमी के पास कोटद्वार से पौड़ी की ओर सवारियां लेकर जा रहा एक मैक्स वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया था।

वाहन में वाहन चालक समेत चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को ही कुछ घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। मैक्स में सवार एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा था। लापता व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका के कारण पुलिस द्वारा कल देर रात तक व्यक्ति की तलाश की गई थी। आज पुनः पौडी पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा उक्त लापता व्यक्ति का रेस्क्यू कर शव मलवे में दबे मैक्स वाहन से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, ऐता के पास ट्रक पर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग रात्रि साढ़े नौ बजे की है। पांचवे किमी पर रास्ता बंद होने के चलते ऐता के पास जाम में फंसे ट्रक पर बोल्डर गिरने लगे। ट्रक में पीछे दो सवारी बैठी हुई थी, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह ट्रक सतपुली से दिल्ली जा रहा था।

           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *