युवकों के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस नहर में डूबने से बचाया

ByDhan Singh Bist

Jun 10, 2023

युवकों के लिए देवदूत बनी पुलिस, नहर में डूबने से बचाया

: देर रात अनियंत्रित होकर ॐ पुल के समीप नहर में गिर गई थी कार

आर वी शर्मा। कोटद्वार निवासी दो युवकों के लिए हरिद्वार पुलिस देवदूत बनकर सामने आई। ॐ पुल के समीप अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार से दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला। दोनों युवक हरिद्वार पुलिस का आभार जता रहे हैं।

देर रात दो बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक कार ॐ पुल के समीप नहर में गिर गई है। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने जल पुलिस, नगर कोतवाली पुलिस और कनखल पुलिस को मौके पर पहुंचने को कहा। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रवीण रावत, कांस्टेबल विनोद रावत व कांस्टेबल चौकी रोड़ी बेलवाला ने कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए काफी प्रयास व मशक्कत करने के बाद रस्सियों की मदद से कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सकुशल नहर से बाहर निकाला गया। कार को हाइड्रा मशीन बुलाकर नहर से बाहर निकाल कर चौकी रोड़ी बेल वाला में खड़ा किया गया। बचाए गए युवक अजय पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी झंडी चौड कोटद्वार और गणेश कुमार पुत्र हरीश चंद ग्राम व पोस्ट अमसौड थाना कोटद्वार जिला पौड़ी बताया। दोनों युवकों ने पुलिस का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *