राजकीय इंटर कॉलेज मज़खाली में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का हूआ शुभारंभ।
विजेताओं को प्रधानाचार्य दिनेश टम्टा द्वारा पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश सिंह अधिकारी व संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश टम्टा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
दया जोशी।
राजकीय इंटर कॉलेज मज़खाली में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश सिंह अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश टम्टा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिक्षा, खेल पंचायती राज एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद महाकुंभ का आयोजन विकासखण्ड द्वाराहाट के रियूनी न्याय पंचायत में किया जा रहा है।
दो दिवसीय खेल महाकुंभ में अण्डर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर 60 मी० दौड़ में आरिश अली , 600 मी० दौड़ में यश अधिकारी, लम्बी कूद में शोबन कठायत, ऊंची कूद में नीरज बिष्ट, गोला फेंक में शोबन कठायत रहे, अण्डर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर 60 मी० दौड़ में वैशाली बिष्ट, 600 मी० दौड़ में निकिता, लम्बी कूद में आस्था , ऊंची कूद में निकिता, गोला फेंक में उपासना रहे। जबकि अण्डर 17 में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कबड्डी में , 100 मी० दौड़ में यश कुमार , 200 मी० दौड़ में यश कुमार , 400 मी० दौड़ में मो० तौफीक ,800 मी० दौड़ में हिमाशु रावत, 1500 मी० कृष्णा जलाल, लम्बी कूद में नवल अधिकारी, ऊंची कूद में नवल अधिकारी, गोला फेंक में करन सिंह अधिकारी, चक्का फेंक में मनीष कुमार, भाला फेंक में मनीष कुमार रहे। अण्डर 17 में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर 100 मी० दौड़ में प्रिया अधिकारी , 200 मी० दौड़ में अंजलि अधिकारी, 400 मी० दौड़ में रिया बेलबाल , 800 मी० दौड़ में अंजलि बिष्ट, 1500 मी दौड़ अंजलि बिष्ट, लम्बी कूद में अंजलि अधिकारी, ऊंची कूद में हर्षिता अधिकारी, गोला फेंक में प्रिया अधिकारी, चक्का फेंक में निकिता रहे। सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य दिनेश टम्टा द्वारा पुरस्कार वितरण करते हुए विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल किसी भी देश के उज्ज्वल और सुदृढ़ भविष्य की नींव हैं। यदि हम बच्चों की खेलने की स्वाभाविक प्रकृति को अनुशासित दिशा देते हुए एक सुनिश्चित फॉर्मेट में ढाल देते हैं तो देश को हॉकी के जादूगर ध्यानचंद, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मिल जाते हैं।
आज खेलों को प्राथमिकता देकर विश्व के तमाम देशों ने विश्व भर में जिस प्रकार से यश कमाया है वह अन्य देशों के लिये अनुकरणीय है। देश के मान सम्मान से बढ़कर तो कुछ अन्य हो भी नहीं सकता। इस दौरान मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष कैलाश सिंह अधिकारी, विशिष्ट अतिथि एस एम सी अध्यक्ष रेखा देवी ,खेल प्रभारी दीपक कुमार तिवारी, धीरज शाह , निर्णायक मंडल में रमेश चंद्र पुजारी, सुरेश कुमार जितेंद्र कुमार, हरीश राम तथा पंजीकरण हेतु सी एस पुजारी, ललित भट्ट, महिपाल सिंह अधिकारी, सुनील कांत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का मीडिया प्रभारी प्रसून अग्रवाल को बनाया गया था।