राजकीय महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।
PGiri हरिद्वार
राजकीय महाविद्यालय, भूपतवाला हरिद्वार में 12दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला कार्यक्रम के प्रथम सत्र में भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से विशेषज्ञ के रूप में आए डॉक्टर आशीष अपने अनुभवी व्यावहारिक ज्ञान को सांझा करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने वाले उद्यमों पर जोर दिया और इस क्षेत्र में सप्लाई चेन मैनेजमेंट को दुरुस्त करने वाले उद्यमों पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते प्रत्येक प्रतिभागी को उन्होंने अपने उद्यम को नवाचार के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया । प्रतिभागियों से उनके उद्यम संबंधी विचार पर संवाद एवम परिचर्चा की गई जिसमे निरंतर उनके द्वारा मार्गदर्शन किया गया तथा बिजनेस आइडिया को कैसे सफल बनाया जा सकता है । उन्होंने सफलता के लिए गूढ़ मंत्र भी दिए गए।
इसी क्रम में कार्यक्रम नोडल अधिकारी स्मिता बसेड़ा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया तथा उन्हें आगामी दिनों के कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इसी क्रम में आभासी पटल पर डॉ मनु आहूजा द्वारा उद्यमिता में नवाचार का महत्व प्रकाश डाला गया तथा उद्यम स्थापना की आवश्यकता क्यों है इस पर महत्वपूर्ण तथ्यों द्वारा उद्यमिता के महत्व को समझाया।उन्होंने स्थानीय वस्तुओं से तथा स्थानीय कला को कैसे बिजनेस आइडिया में परवर्तित कर एक सफल उद्यमी बना जा सकता है।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ युवराज,डा अजय उनियाल,डा भगवती प्रसाद,डा रूबी तबस्सुम, डा संजीव,डा किरन , डा प्रीतम कुमारी, डा अर्चना,डा रूबी, डा प्रियंका,डा निर्विन्ध्या, डा० विशाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे। देवभूमि उद्यमिता केंद्र के छात्र सदस्यों आदि ने व्यवस्था बनाने एवं अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।