रात्रि मे स्कूल और ट्रकों की बैटरी चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्य शातिर चोरों को श्यामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ByDhan Singh Bist

Aug 18, 2023

रात्रि मे स्कूल और ट्रकों की बैटरी चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्य शातिर चोरों को श्यामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

H P SINGH

थाना श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ का फर्दा फ़ास करते हुए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे चोरी का माल बरामद किया। जिसके पास से एक छोटा हाथी लोडर सहित आठ बैटरियां, इन्वर्टर, स्टेपनी टायर, एल ई डी आदि बरामद किया गया। पुलिस ने,कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों को संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर न्यायलय मे पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज राठौर पुत्र अशोक राठौड़ निवासी हरवंश वाला थाना बढापुर जिला बिजनौर और हुकम् सिंह पुत्र रामस्वरूप सैनी निवासी नंदपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और अब्दुल कादिर पुत्र अली हुसैन निवासी कस्बा बढ़ापुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश ने जुर्म कबूल करते हुए सारे मामले ब्यान कर दिये।

 

 

बीते 10अगस्त् को अज्ञात चोरों द्वारा दून स्टार पब्लिक स्कूल श्यामपुर में स्कूल कमरों का ताला तोड़कर स्कूल का सामान तथा गाड़ी की बटरियां और अन्य कीमती सामान हो गया जिसमे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। वह क्षेत्र मे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की बैटरियां चोरी होने की कई घटनाये हो चुकी जिसमे थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा लगातार श्यामपुर, मंडावली ,नजीबाबाद, नगीना ,बढ़ापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश क्षेत्र तक जाल बिछाया गया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आधार पर घटना में सम्मिलित तीन चोरों को जिला बिजनौर के नगीना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी लोडर और भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद किया गया।पुलिस ने सघनता से पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने पूर्व की सभी घटनाओ के बारे मे उगल दिया। आरोपी पूर्व में जनपद बिजनौर के कई थानों से हत्या ,लूट, चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं तथा पिछले माह कोतवाली लक्सर से भी चोरी के मामले में जेल गए थे। आरोपी हुकम सिंह थाना नगीना का गैंगस्टर तथा हिस्ट्री सीटर भी है। वही पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों के तार अन्य बड़ी घटनाओ से जुड़े हि सकते है जिसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है चोरी की घटनाओं में बरामदगी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *