रामपुर में 2 दिसंबर को अपना दल एस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारीयों ने किया तूफानी दौरा।
पीएस राठी भागूवाला
रामपुर में 2 दिसम्बर को होने वाले अपना दल एस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश महासचिव जकी उल नासीर की अगुवाई में एडवोकेट कपिल जॉन प्रभारी बिजनौर एवं नईम अल्वी के साथ नजीबाबाद क्षेत्र के नारायणपुर रतन, भागूवाला, काशीरामपुर, श्यामीवाला,सहित विभिन्न गांवों में जन संपर्क अभियान किया उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान बैठको का आयोजन किया बैठक में जकी उल नासिर ने बताया रामपुर में होने वाले कार्यक्रम में 2000 पार्टी कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया और बहन अनुप्रिया पटेल जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने व पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आवाहन किया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से पार्टी कार्यकर्ता समीम, पूनम , इरफान अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं बैठक में सरोज ,ओमवती ,रितु, शीतल, तारावती ,गुलशन ,सबीना, इरफान ,साजिदा ,नईम, मालवी, रजिया, आसिफा ,मोहम्मद यासीन, अशोक कुमार, बिशन सिंह ,नफीस आदि ने अपनी ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी को सहयोग करने का आश्वासन दिया।