राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन। 

ByDhan Singh Bist

Mar 14, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

आज का युग  नारीशक्ति के वैभव का स्वर्णिम काल है  – रितु रानी

PGiRi बिजनौर ।   नहटौर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज के स्वामी विवेकानन्द सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापिकाओ एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप-जिलाधिकारी धामपुर रितु रानी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग नारी शक्ति के वैभव का स्वर्णिम काल है तथा पूरी दुनिया में अपने शौर्य, पराक्रम, योग्यता, सहनशक्ति तथा तथा दूसरो की सेवा करने के गुणो के कारण नारी का स्थान समाज में सर्वोपरि है तथा नारी शक्ति पुरूषो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।

उप-जिलाधिकारी रितु रानी ने सभी छात्राओं से अपने अधिकार और सम्मान के प्रति सदैव सचेत रहने का आवह्न करते हुए सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि धामपुर नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन लीना सिंघल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं से महाविद्यायल की निरन्तर पढ़ाई के साथ – साथ भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वाभलंभि बनने का आवह्न किया और कहा कि आज की शिक्षित नारी कौशल विकास के दम पर भविष्य में अपने परिवार और देश के निर्माण में अपना योगदान देकर आगे बढ़ सकती है।

पूर्व चेयरमैन लीना सिंघल ने सभी छात्राओं को समाज सेवा में बढ़-चढकर भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के माध्यम से अपना योगदान देने और समाजिक गतिविधियों से अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखने की सलाह दी।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को ऐश्वर्य चौधरी, प्रीतिका राठी, सँजु प्रधान एवं मीनु सिसौदिया आदि अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रितु रानी एवं विशिष्ठ अतिथि लीना सिंघल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन से किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं अजुँ रानी, भारती, ज्योति, फ़राना, अंजली, प्रेरणा, मोहिनी, सुनेना, तरन्नुम, आलिया, शीतल आदि छात्राओं ने सोशल मीडिया के छात्राओं के जीवन में दुष्प्रभाव और विषय पर लघु नाटिका के माध्यम से सभी छात्राओं को सचेत किया तथा ज्योति एवं कामिनी ने संयुक्त रूप से अतिथिओ के सम्मान में स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सीमा शर्मा ने पूरे वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आबिद हुसैन, सुनिता त्यागी, पकंज शर्मा, दुष्यन्त कुमार, डॉ0 कैलाश, रविन्द्र त्यागी, विपिन सैनी आदि का सहयोग रहा तथा कार्यक्रम की अध्यकता महाविद्यालय के प्रचार्य डा0 संजीव गौढ़ ने तथा सफल संचालन प्रवक्ता अनिता रानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *