रोवर्स रेंजर्स का चतुर्थ दिवसीय जांच शिविर सम्पन्न l
प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर भोपालपानी में रोवर्स रेंजर्स का निपुण पुरस्कार हेतु चतुर्थ दिवसीय जांच शिविर सम्पन्न
भोपालपानी
उत्तराखंड राज्य के 7 राजकीय महाविद्यालयो के रोवर रेंजर्स प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर भोपालपानी में निपुण पुरस्कार हेतु पांच दिवसीय जांच शिविर 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक पहुंचे जिसमें लीडर ऑफ द इवेंट, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ,राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी तथा असिस्टेंट लीडर ऑफ़ द कोर्स, डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, चमोली व ट्रेनर्स डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनी, रेंजर के लीडर ट्रेनर श्रीमती गायत्री साहू, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, ट्रेनर के रूप में डॉक्टर चंद्रकला नेगी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनी, डॉक्टर नीतू बलूनी, राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर, देहरादून, डॉ शीतल देशवाल, राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग, डॉक्टर तबस्सुम जहां, राजकीय महाविद्यालय पुरोला, उत्तरकाशी, डॉक्टर हरीश रतुड़ी, राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग, डॉ सुनीता मेहता, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, एडवोकेट प्रियंका मेहर, आदि स्टाफ ने टेस्ट कैंप में सहयोग प्रदान किया।
कैंप के चौथे दिन 22 रोवर व 36 रेंजर्स की लिखित परीक्षा ली गई जिसमें स्काउट गाइड से संबंधित 40 सवालों को पूछा गया जिनको 1 घंटे के अंदर हल करना था जैसे संस्था के झंडे का नाम, चिंतन दिवस क्यों मनाया जाता है, स्काउट गाइड के कितने नियम होते हैं, बीपी की बहन का नाम क्या है, उत्तर कितने प्रकार के होते हैं, 5D क्या होता है, झंडा गीत के लेखक कौन है, स्काउट के जन्मदाता कौन है आदि आदि सवालों को पूछा गया।
पूरे दिन की थकान को दूर करने के लिए कार्यक्रम का समापन कैंप फायर से किया गया जिसमें सभी ने लोकगीत, लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर सब की थकान को दूर किया ।
भारत स्काउट गाइड्स उत्तराखंड के प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट, स्काउट- एल टी, की मौजूदगी में संपूर्ण कार्य संपन्न हुआ ।