*संजय चोपड़ा की अगुवाई में नगर निगम प्रशासन द्वारा चौथे वेंडिंग जोन की सूची प्रकाशित किए जाने से उत्साहित लघु व्यापारियों ने आभार यात्रा निकालकर सरकार का किया धन्यवाद।*
*सर्वे पंजीकृत सूची के अनुसार दिसंबर माह तक उत्तरी हरिद्वार के वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे: दयानंद सरस्वती*
प्रमोद गिरी हरिद्वार,* राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियर तक लगभग ढाई सौ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता के चौथे वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची प्रकाशित किए जाने से उत्साहित रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने भारी तादाद में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक सहित उत्तराखंड सरकार के प्रति आभार यात्रा निकालकर नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना का संयुक्त रूप से अंग वस्त्र देकर सार्वजनिक तौर पर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में प्रथम चरण में तीन वेंडिंग जोन विकसित कर लगभग 200 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार दिए जा रहे हैं वही भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियल तक लगभग ढाई सौ स्ट्रीट वेंडर की क्षमता के वेंडिंग जोन की 105 स्ट्रीट वेंडर्स की प्रथम सूची प्रकाशित की जा चुकी है। उन्होंने कहा नारायणी शिला के सामने देवपुरा चौराहे तक केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशन में भोजनालय बाजार फूड कोर्ट के रूप में विकसित किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है। उन्होंने यह भी कहा शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार के प्रस्तावित वेंडिंग जोन वर्ष 2018 के सर्वे व पंजीकरण सूची के अनुसार दिसंबर माह तक विकसित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के संयुक्त निर्देशन में उत्तराखंड राज्य के सभी शहरी नगर निगम, नगर पालिकाओं में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उचित स्थान के साथ वेंडिंग जोन, हैकिंग जोन के रूप में युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है जो कि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कनखल दक्ष मार्ग श्री यंत्र मंदिर के सामने बंगाली मोड, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, भीमगोडा, काली मंदिर मार्ग, पंत दी पार्किंग, खड़खड़ी, भूपतवाला, सर्वानंद घाट के सामने न्यू सब्जी मंडी, लक्सर रोड मेडिकल कॉलेज इत्यादि क्षेत्रों के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पंजीकृत सर्वे सूची के अनुसार नए वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट कर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर स्वागत अभिनंदन करते जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, प्रिंस साहू, किशन लाल कश्यप, जसवंत चौहान, विकास सक्सेना, प्रदुमन गुप्ता, शुभम सैनी, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, ओमप्रकाश कालियान, लालचंद गुप्ता, विजय गुप्ता, भोला यादव, यामीन अंसारी, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, विजेंद्र चौधरी, रणवीर सिंह, कामिल, मनोज कुमार, चुन्नू चौधरी, श्रीमती सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, माया देवी, पुष्पा दास, राधिका शर्मा आदि भारी तादात में लघु व्यापारी शामिल रहे।