लालढांग गेंद मेला में श्यामपुर पुलिस ने साइबर क्राइम नशा व यातायात के विषय में लोगों को किया जागरूक ।
मंगलवार को मेले केअंतिम दिन मैदान पर मुख्य आकर्षण का केंद्र गेंद का खेल रहेगा।
लालढांग।
लालढांग में गिंदी कौथिक( गेंद मेला) अपने चरम पर है मेला के लगातार आज दूसरा दिन है दूसरे दिन मेले का मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठी बेरी कमलेश द्विवेदी ग्राम प्रधान कटेबड समसपुर कुमारी रेखा जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जगत सिंह नेगी व संतोष नेगी ने अपने संबोधन में कहा की उत्तराखंड की संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए मेला समिति को अपनी शुभकामनाएं दी। वही मेला समिति के निमंत्रण पर मेले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष रूप से क्षेत्रीय लोगों की प्रशंसा की तथा उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने नशा मुक्त उत्तराखंड विषय पर बोलते हुए कहा यदि किसी को भी अपने आसपास क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो उसके विषय में तुरंत पुलिस को सूचित करें । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा दो पहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को हेलमेट पहन कर व चार पहिया वाहन चलाने वाले चालक को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के विषय पर जानकारी दे कर जागरूक किया।
कार्यक्रम को लालढांग चौकी इंचार्ज गगन मैठाणी ने भी नशा व साइबर क्राइम पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर मेले पहुंचे लोगों को जागरूक किया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के पी एल वी मुकेश कुमार सूर्या ने मंच से लोगों को विधिक सेवाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।
लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति के मंच पर आज क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पहुंचकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें गढ़वाली कुमाऊनी वेशभूषा में पारंपरिक गीतों पर नृत्य तथा विभिन्न योगाभ्यास का करतब दिखाकर दर्शकों को ठहाके लगाने व तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया।
लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति लालढांग द्वारा मेले में पहुंचे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों व विभिन्न अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गेंद मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया मेले के अंतिम दिन कल मुख्य आकर्षण का केंद्र गेंद का खेल रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेला समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह नेगी देवेंद्र रतूड़ी हरिमोहन रावत कीर्ति मोहन द्विवेदी महिपाल सिंह रावत प्रकाश डोबरियाल जयचंद चतुर्वेदी आदि सहित बड़ी संख्या में दर्शकों ने पहुंचकर मेले का लुत्फ़ उठा या।