: विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने मरम्मत का दिया आश्वासन
आर वी शर्मा। लालढांग किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री पंकज चमोली ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को ज्ञापन देकर लालढांग चिल्लर खाल मार्ग के गड्ढे भरने की मांग करने के साथ ही वन विभाग द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए लिया जाने वाले शुल्क में कमी करने की के लिए ज्ञापन दिया है। साथ ही जीएमओयू की बस परिचालक कोटद्वार से लालढांग की ओर कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को बस में नहीं बिठाते हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को भी बस में बिठाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है।