लालढांग में उत्कृष्ट प्रतिभाओ का हुआ सम्मान।
लालढांग क्षेत्र का चहुमुखी विकास व क्षेत्र में राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना कर वाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद का किया नागरिक अभिनन्दन व सम्मान।
लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के कक्षा दसवीं और बाहरवी के मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
लालढांग।
लालढांग के ज्ञानदीप इंटर कॉलेज मे सोमवार को विवेकानंद युवा क्लब द्वारा आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में लालढांग क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम के संयोजक दीपक जखमोला ने बताया कि हमारा उद्देश्य लालढांग क्षेत्र में खेल, शिक्षा, समाज सेवा से जुड़े उन सभी प्रतिभाओ को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना है ताकि अन्य को सीख मिल सके और अन्य छात्र और युवा अपने जीवन का लक्ष्य तय कर सके। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा में लालढांग क्षेत्र का चहुमुखी विकास व क्षेत्र में राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना कर वाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को सम्मानित किया गया।
खेलो मे क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली हाकी खिलाडी मनीषा चौहान, हॉकी से संबंधित खेलों में व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित न होने पर उनके पिता ज्ञान सिंह चौहान को उनका सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
बाॅड़ी बिल्डर में गोल्ड जीतने वाले रिजवान चेची। और बाहरवीं कक्षा मे जिला के टॉप लिस्ट छात्र नितिन पोखरियाल को प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के कक्षा दसवीं और बाहरवी के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी यतिश्वारानंद ने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह नेंगी,दीपक जखमोला, सीमा चौहान, शीशपाल पोखरियाल यशपालसिंह,ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, मो सफी लोधा, विनोद जोशी , विक्रमचौहान, रणजीत सिह नेंगी मो आलिम, नन्द किशोर सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी प्रकाश डोबरियाल, मुकेश सैनी, मोहन चन्द्र हतेली, पंकज चमोली,विनोद पोखरियाल, यशपाल रावत,सुरेन्द्र रावत, सरिता अमोली, अनिता तड़ियाल, पवन पंत, बिरेन्द्र पोखरियाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।