लालढांग में एटीएम की सेवा ठप्प से लोग परेशान। 

ByDhan Singh Bist

Dec 4, 2024

लालढांग में एटीएम की सेवा ठप्प से लोग परेशान। 

लालढांग। 

लालढांग के भारतीय स्टेट बैंक में लगे एटीएम में रुपए न निकलने से क्षेत्रीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लालढांग भारतीय स्टेट बैंक में लगे एटीएम से पिछले पिछले 10 से भी ज्यादा दिनों से एटीएम से रूपये न निकलने से क्षेत्र के विभिन्न गांव से जाने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। स्थानीय भाजपा नेता पंकज चमोली का कहना है बैंक के एटीएम से पिछले लगभग 10 से भी ज्यादा दिनों से लगातार क्षेत्रीय लोगों की शिकायतें मिल रही है बैंक के एटीएम से रुपए नहीं निकलने से लोगों को एटीएम पर जाकर वापस मायूस होकर लौटना पड़ रहा है जिससे लोगों में बैंक के प्रति आक्रोश है उनका कहना है यदि समय रहते एटीएम की सेवा को शुरू नहीं किया गया तो इसकी शिकायत उनके द्वारा उच्च स्तर पर की जाएगी।

वहीं क्षेत्रीय लोगों में अनूप सिंह बिष्ट भगवान सिंह रावत नंदकिशोर सैनी का कहना है वह पिछले 10 दिनों सेे ज्यादा समय से एटीएम खराब होने के कारण एटीएम के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गए हैं । जिससे उन्हें एटीएम से पैसे नहीं निकलने के कारण बैंक की लंबी लाइन में लगकर पैसे निकालने को विवश होना पड़ रहा है इस एटीएम की सेवा ठप्प होने से हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एटीएम सेवा को जल्द शुरू करने की मांग की है। 

  एसबीआई के आर एम शलभ शर्मा का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है एटीएम सेवा को जल्द ही शुरू करने के लिए शाखा प्रबंधक को निर्देशित कर एटीएम व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करवाया जाएगा। 

 लालढांग के एसबीआई के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार का कहना है पुरानी एटीएम मशीन खराब होने के कारण नयी एटीएम मशीन को लगाया गया है जिसमें टेक्नीशियनटीम द्वारा सॉफ्टवेयर को सेट करने के लिए मुंबई से आना है सॉफ्टवेयर सेट होते ही एटीएम की सेवा शुरू हो जाएगी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *