लालढांग में गिन्दी कौथिक( गेंद मेला) का कल होगा आगाज । 

ByDhan Singh Bist

Jan 11, 2025

लालढांग में गेंद मेला का कल यानि 12 जनवरी  ोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोो      रविवार को होगा शुभारंभ  ।

 

लालढांग 

 

 उत्तराखंड के प्रसिद्ध गेंद मेला जो पिछले कई वर्षों से लालढांग के काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित कराया जा रहा है। गेंद मेले की रूपरेखा गेंद मेला को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए मेले की तैयारी व आगामी गेंद मेला को दिव्य भव्य रूप में आयोजित कराने के लोक सांस्कृति गेंद मेला समिति लालढांग के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मेला के तैयारी में जुटे हुए हैं मेला समिति के सदस्यों द्वारा टीम बनाकर टीमों को मेला को निर्विघ्नम रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारियां सौंप गई हैै। 

समिति द्वारा शनिवार को लगभग मेले के शुभारंभ से पहले मेले के प्रांगण का निरीक्षण कर संतोष जताया है समिति द्वारा कल यानी रविवार को गेंद मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा समिति द्वारा इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं वहीं समिति ने गेंद में लेकर शुभारंभ पर क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की । 

 

गेंद मेला में चरखी झूले वालों के साथ ही विभिन्न व्यंजनों आदि दुकानदारों ने मेले स्थल पर पहुंचकर अपनी अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं जिससे मेले में पहुंचने वाले दर्शक मेले का भरपूर लुत्फ उठा सके। 

 

लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति के पदाधिकारी द्वारा बताया गया गेंद मेले का विधिवत रूप से रविवार कल यानी 12 जनवरी को विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा शुभारंभ के प्रथम दिन विभिन्न क्षेत्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 

खेल के मैदान पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतियोगी अपनी प्रतियोगिता का प्रदर्शन करेंगे सफल प्रतियोगियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 

 

गेंद मेला समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी प्रबंधक श्री नेपाल सिंह रावत कोषाध्यक्ष कीर्ति मोहन द्विवेदी सचिव हरि मोहन रावत उपाध्यक्ष देवेंद्र रतूड़ी, सदस्य राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रकाश चंद डोबरियाल, विमल डबराल , रणवीर सिंह नेगी, लोकेश नेगी, सुरेंद्र रावत, धीरेंद्र रावत, जितेंद्र नेगी, सूदन डबराल, धीरज रावत, प्रदीप नेगी, सोनू बिष्ट ,सोनू वर्मा, जय चंद चतुर्वेदी आदि मेले स्थल निरीक्षण कर उचित समाधान के लिए मेला की तैयारी में लगे हुए हैं। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *