लालढांग में समर कैंप का समापन

ByDhan Singh Bist

Jun 7, 2023

  लालढांग में समर कैंप का समापन

लालढ़ांग बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढ़ांग ,हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में लालढांग में समर कैंप के तहत आयोजित अभिव्यक्ति कार्यशाला के समापन पर बाल कवि सम्मेलन में 22 बच्चों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया। आयोजित बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने ‘बालप्रहरी’, हरिद्वार , मेरा स्कूल, हमारा हास्टिल ,फौजी, पर्यावरण, स्वच्छता अभियान, मोबाइल, बादल आदि पर स्वरचित कविताओं का पाठ किया। बाल कवि सम्मेलन का संचालन कक्षा 10 के छात्र करनपाल व कक्षा 6 के छात्र उत्तम ने किया।अध्यक्षता मोरसिंह ने की 50 बच्चों द्वारा बाल संसार,बालप्रहरी, बाल मन, बाल अधिकार ,मेरी जिज्ञासा, बाल भारती, बाल स्वर, बाल विचार आदि नामों से तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

बच्चों के दो अन्य समूहों ने ”किताबें करती हैं बातेँ ‘,‘ज्ञान का दीया जलाने’ तथा ‘मैं तुमको विश्वास दूं’ समूह गीत प्रस्तुत किए। बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को कहानी सुनाई ।

समारोह के प्रांरभ में अतिथियों ने सारे प्रतिभागी बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित किया। औरेगैमी के तहत अखबार से बने मुकुट बच्चों ने अतिथियों को पहनाए। छात्रावास अधीक्षक श्री योगेश्वर सिंह ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर डा इंदु गुप्ता, प्रकाश पांडे , महेंद्र राणा,आकाश कांत, मंगेश,आशीष अग्रवाल ,गोपाल रतूड़ी ,तेजस्वी ,संतोषी, दीपा, व मीना आदि उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *