लालढांग मेडिकल एसोसिएशन का हुआ गठन।
लालढांग।
गैंड़ीखाता में सोमवार को लालढांग क्षेत्र के मेडिकल स्टोर वालों ने बैठक आयोजित कर लालढांग मेडिकल एसोसिएशन का गठन किया गया बैठक में सर्वसम्मति से गौतम सिंह को अध्यक्ष श्रेष्ठ कुमार चौहान को उपाध्यक्ष महामंत्री डॉक्टर उस्मान अन्सारी कोषाध्यक्ष अमरनाथ सिंह को मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सैनी को चुना गया बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।
अध्यक्ष चुने जाने पर गौतम सिंह ने बैठक में बोलते हुए कहा क्षेत्र में जितने भी मेडिकल स्टोर चल रहे हैं कोई भी किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां अन्य कोई भी ऐसी दवा ना बेचे जिससे जनहानि हो और कोई भी बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर न चलाये जिससे मेडिकल स्टोर की छवि धूमिल हो साथ उन्होंने कहा वह मेडिकल एसोसिएशन को आगे बढ़ाने का कार्य सभी के सहयोग से किया जाएगा तथा हर किसी मेडिकल स्टोर संचालक के सुख-दुख में कार्यकारिणी हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेंशा साथ खड़ी रहेगी। बैठक में मनोज कुमार सत्यम सैनी अक्षित त्यागी जोली सैनी श्रीकांत अरमान आदि मेडिकल स्टोर के स्वामी मौजूद रहे।