लालढांग वन विभाग व संगठन की महिलाओं ने किया पौधारोपण

ByDhan Singh Bist

Jul 27, 2024

लालढांग वन विभाग व संगठन की महिलाओं ने किया पौधारोपण

  लालढांग

लालढांग में शनिवार को आशा ग्राम संगठन की महिलाओं ने वन विभाग लैंस डाउन के विभागीय कर्मियों के सौजन्य से विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का पौधा रोपण कर पौधो की देखभाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए शपथ ली।

 पौधारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल व उसके ऊपर आने वाले खर्च आदि विषय को लेकर संगठन की महिलाओं ने स्थानीय मंदिर खाकिर गिरी बाबा के प्रांगण में बैठक आयोजित कर चर्चा परिचर्चा की।

आशा ग्राम संगठन की पदाधिकारीओ व सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श के पश्चात संगठन की कुछ महिलाओं को बांस की लकडियों द्वारा पौधों को चारों ओर बाढकर जंगली जानवरों व पालतू जानवरों केनुकसान से बचानेके लिए तथा पौधों को जब तक बारिश नहीं होती उनमें प्रतिदिन पानी दिए जाने व समय समय पर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी संगठन की महिलाओं की तय की गई। जिसके लिए संगठन की महिलाओं ने पौधों की देखरेख निराई गुड़ाई है उनकी देखभाल की पूर्ण जिम्मेदारी ली। 

 बैठक के पश्चात ग्राम संगठन की महिलाओं ने हलवे का प्रसाद बनाकर बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।

पौधारोपण कार्यक्रम व बैठक में मुख्य रूप से लालढांग ग्राम संगठन कीअध्यक्ष हेमा नेगी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गगन कर्णवाल, रिंकी, शोभा ,पिंकी, पुष्पा, किरण ,रेनू, आरती सुनीता प्रियंका कुसुम नाजमा सुमनलता जयंता, मीना,सुशीला ,मंजू वन प्रभाग लैंसडाउन के लालढांग रेंज से वन कर्मीयो शुभम चौहान , योगेश चौधरी , वीर सैन आदिने पौधारोपण में भाग लिया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *