लाहाडपुर के  ग्रामीणों की मांग पक्का हो सड़क का निर्माण

ByDhan Singh Bist

Sep 19, 2024

 

लाहाडपुर के  ग्रामीणों की मांग पक्का हो सड़क का निर्माण

 लालढांग। 

 लाहाडपुर गांव के गांव वासियों की पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग चली आ रही है लेकिन ग्रामीणों की कि इस मांग पर वर्षों से किसी भी जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारीयों ने गौर नहीं किया है जिससे ग्रामीणों को सड़क से आवागमन करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामवासी प्रीतम सैनी सुनील कुमार अरुण सैनी अर्जुन सैनी पिंकी देवी निर्मला देवी जयपाल सिंह आदि का कहना है यह सड़क उत्तर प्रदेश के समय पर इस सड़क का डामरीकरण हुआ था जो बीते वर्षों पहले की बात है इसके प्रमाण आज भी जगह-जगह पर डामरीकरण बनी हुई सड़क के रूप में देखे जा सकते हैं?

उस समय इससड़क से लाहडपुर चमरिया होते हुए लालढांग के लिए बस चलती थी जो उन्हें उनके बुजुर्गों द्वारा बताया गया जो वर्षों पुरानी बात है। ग्रामीणों द्वारा लगातार शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपने गांव की इस सड़क के डामरीकरण की लगातार मांग उठा रहे हैं इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे में पानी नजर आ रहा है क्योंकि सड़क पर जंगलों से आने वाला पानी भर जाता है जिससे जगह जगह से सड़क टूट गई है इस सड़क पर आवागमन करने वाले बाइक सवारो के साथ स्कूली बच्चों व गांव में आने जाने वाले रिश्तेदारों आदि को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है? ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क को बन जाने का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन सड़क कब बनेगी यह बड़ा विषय है।

वही इस सड़क के निर्माण में वन विभाग का पेंच फंसा हुआ है जिससे इस सड़क के बनने में भारी अडचन आ रही है वर्षों से इस सड़क का रख रखाव वन विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें विभाग द्वारा सड़क पर रेतबजरी मिट्टी डालकर सड़क में बने गड्डो को भर दिया जाता है। जैसे ही बारिश पड़ती है जंगलों से इकट्ठा होकर आया पानी सड़क पर आकर इन गढ़ों की मिट्टी को बहाकर ले जाता है तथा फिर समस्या जस की तस बनी रहती है ग्रामीणों ने इस सड़क काा पक्काा निर्माण कराने की मांग की है।

 चिड़ियापुर वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया हाईवेसे रेस्क्यू सेंटर होते हुए लाहाडपुर गांव को जानेवाली सड़क की टूट फूट की मरम्मत करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है बजट आते ही सड़क को ठीक कराया जायेगा। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *