लीना सैनी ने हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय को किया टॉप
विद्यालय प्रबंधक आकाश सेन सहित समस्त अध्यापकों ने लीना सैनी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बिजनौर। दिव्यांशी पब्लिक स्कूल मंडावली की होनहार छात्रा लीना सैनी ने हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय को टॉप करते हुए 81% अंक प्राप्त किए हैं।
नजीबाबाद तहसील के गांव माह राय पुर शेख उर्फ दिनों डी निवासी महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पत्रकार देवेंद्र सैनी की भतीजी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश सैनी एवं सुषमा सैनी की होनहार सुपुत्री लीना सैनी ने हाई स्कूल परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधक आकाश सेन तथा समस्त अध्यापकों ने लीना सैनी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
छात्रा लीना सैनी ने इसका श्रेय विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन व अध्यापकों एवं परिवार जनों द्वारा समय-समय पर दिए गए सुझाव व कुशल दिशा निर्देशन को दिया है