लोक सांस्कृतिक गेंद मेंला समिति ने लोगों से मेंले में पहुॅचने की अपील।
लालढांग के काली मंदिर के मैदान में गेंद मेले का विधिवत रूप से आगाज कुछ ही देर में होने जा रहा है। गेंद मेंला स ज कर तैयार हो गया है । मेंले में लगे झूले चरखी बच्चों को खेल के मैदान में आने के विवश कर रहे हैं बच्चे सुबह से ही चरखी व झूले पर पहुंचने शुरू हो गए हैं ।
बच्चेझूले व चरखी का आनंद ले रहे हैं लोक सांस्कृतिक गेंद में ला समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह नेगी ने बताया मेला आज से आरंभ होकर 15 जनवरी तक चलेगा 15 जनवरी को दो टीमों के बीच गेंद के लिए जबरदस्त जोर आजमाइश होगी वही मेले में विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति को समझने का अवसर मिलेगा उन्होंने सभी से मेले में पहुंचकर मेला समिति द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो में सहभागिता निभा कर आनंद उठाने की अपील की है।