वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत हाफ मैराथन का आयोजन
आर वी शर्मा। वन्य जीव सप्ताह 2023 के कार्यक्रमों के अंतर्गत 6 अक्टूबर को राजाजी टाइगर रिजर्व में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन 16 किलोमीटर की थी, जो कि कुनाऊं बैराज गोहरी रेंज से चीला परिसर पर समाप्त हुई। मैराथन में राजाजी टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन में रवासन रेंज के अमित पंत ने प्रथम, अश्विन चीला रेंज ने द्वितीय तथा प्रदीप मोतीचूर रेंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को वन्य जीव प्रतिपालक चीला, हरिद्वार एवम देहरादून ने बधाई दी।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी प्रतिभागियों के साथ चीला रेंज परिसर में वन्य जीव सुरक्षा पर चर्चा भी की गई। मैराथन के दौरान AIIMS ऋषिकेश द्वारा एंबुलेंस एवम डॉक्टर की टीम मुहैया करवाई गई थी। पूरी मैराथन के दौरान रास्ते में जगह जगह प्रतिभागियों की सुरक्षा हेतु स्टाफ मेडिकल किट, ग्लूकोस, पानी इत्यादि लेकर खड़ा था।