वन विभाग चिड़िया पुर की टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरा डंपर पकड़ा
3 दिन से अवैध खनन सामग्री से भरा डंपर रास्ते के बीचो बीच खड़ा हुआ
वन विभाग चिड़ियापुर रेंज की टीम ने गुरुवार को अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर को रोका वन विभाग की टीम द्वारा जैसे ही डंपर को रोका गया डंपर का चालक डंपर की चाबी लेकर भाग गया डंफर में खनन सामग्री भरी हुई थी सूत्रों की माने तो डंपर में खनन सामग्री स्टॉक से भरकर आ रही थी वही खनन सामग्री से भरे डंपर को छोड़कर भाग जाने पर शुक्रवार को वन विभाग द्वारा डंपर का चालान कर दिया गया है लेकिन जिस जगह पर डंपर का ड्राइवर खनन सामग्री से भरे हुए डंपर को सड़क के बीचो बच छोड़कर गुरुवार को चला गया था शनिवार की शाम 5:00 बजे तक भी वहीं पर खड़ा हुआ था जबकि इस सड़क से चिड़िया पुर से गुज्जर बस्ती कृष्णायन गौशाला सिद्ध कुटी आश्रम को आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वही वन विभाग द्वारा खनन सामग्री से भरे डंपर की रखवाली की जा रही है वन विभाग के कर्मचारी भी डंपर को बिना चाबी के ले जाने को मजबूर है तथा रात दिन खनन सामग्री से भरे डंपर की रखवाली करने को मजबूर हैं।
वही वन विभाग चिड़ियापुर के डिप्टी रेंजर सुरेंद्र कुमार ने बताया खनन सामग्री से भरे डंपर का चालान कर दिया गया है तथा आज शाम तक खनन सामग्री से भरे डंपर को वन विभाग चिड़ियापुर के परिसर मे लाकर खड़ा किया जाएगा।