वन विभाग व स्कूली छात्र छात्राओं ने वन्य प्राणी जागरूक सप्ताह मनाया। 

ByDhan Singh Bist

Oct 5, 2024

वन विभाग व स्कूली छात्र छात्राओं ने वन्य प्राणी जागरूक सप्ताह मनाया। 

 

                वन्य प्राणी जागरूक सप्ताह के अंतर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक। 

 

लालढांग।

उत्तराखंड वनप्रभाग द्धारा लालढांग क्षेत्र के राजा जी टाइगर रिजर्व यूनिट रवासन के वन कर्मियों द्वारा शनिवार को स्कूली छात्र छात्राओं के साथ वन्य प्राणी जागरूक सप्ताह के अंतर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को वन्य प्राणीयों के संरक्षण के प्रति क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरूक किया। 

लालढांग क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगोलपुरा, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगोलपुरा के छात्र-छात्राओं के सौजन्य से राजाजी टाइगर रिजर्व यूनिट रवासन के वन कर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर रैली निकाली गयी रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर रसूलपुर गांव में विभिन्न गली मोहल्ले से होकर गुजरी रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण एवं वनों को बचाने के लिए नारे लगाते हुए चल रहे वन हैं धारा के रक्षक करो ना इनका नाश निरर्थक आदि नारे एवं वन्यजीवों की वृद्धि चारों ओर होगी समृद्धि, हम रहेंगे सृष्टि रहेगी, पर्यावरण पर करो विचार इसी में जीवन का सार आदि स्लोगनों के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। 

रैली वापस विद्यालय के प्रांगण में आकर कार्य क्रम का समापन हुआ। 

 

 वन्यप्राणी जागरूक सप्ताह कार्यक्रम व रैली में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र पाल अध्यापक तारा सिंह , जितेन देव, विनोद कुमार, नितिन देवरानी वन दरोगा राजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह , जानकी प्रसाद, कन्हैया लाल , पूजा नेगी , काजल आदि शामिल रहे। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *