वाहन की टक्कर से हाईवे पर सांड  हुआ घायल

ByDhan Singh Bist

Sep 26, 2024

 वाहन की टक्कर से हाईवे पर सांड  हुआ घायल

हाईवे पर अचानक पशुओं के आ जाने से हो रही है दुर्घटनाएं

पशुपालक  हाईवे पर से घायल सांड को उठाकर घर  ले जाकर इलाज व देखभाल कर रहे हैं।

लालढांग।   

      हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर आए दिन पालतू जानवरों के वाहनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटनाएं आम बात हो गई है ।

 हाईवे पर अचानक पशुओं का आ जाना तेज गति से आवाग मन कर रहे वाहनों के सामने अचानक पशुओं के आ जाने से ब्रेक ना लगने करण आए दिन पशु दुर्घटना हाईवे पर आजकल देखी जा रही है। ऐसा ही मामला बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे स्थित चिड़ियापुर ढाबो के सामने तेज गति से आ रहे वाहन के सामने अचानक सड़क पर सांड(बैल) के आ जाने से वाहन से टकरा गया टक्कर लगते ही सांड चक्कर खाकर सड़क के बीचों बीच गिर पड़ा। 

टक्कर लगते ही वाहन चालक ने वाहन को सरपट दौड़ा दिया। वाहन के टक्कर लग जाने से ढाबों वालो द्वारा बड़ी मुश्किल से सांड को सड़क के बीचो-बीच से उठाकर हाईवे के बीच में बनी खाली जगह पर बैठाया गया तथा प्राइवेट पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया गया । चिकित्सक द्वारा बताया गया इसको गंभीर गुम चोटे लगी । जिसको ठीक होने में समय लगेगा । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है पालतू पशुओं का इस समय सड़क पर आना बड़ी संख्या में बढ़ रहा है जिससे जगह-जगह हाईवे पर पशु दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं पशु पालक को अपने सांड का एक्सीडेंट हो जाने का पता चला तो पशुपालक द्वारा हाईवे पर से सांड को उठाकर घर पर ले जाकर इलाज व देखभाल कर रहे हैं। 

लालढांग पशु चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ एस०के० उपाध्याय ने बताया हाईवे पर दुर्घटना में घायल पशुओं के लिए 1962 डायल पर कॉल कर दुर्घटना की जानकारीदें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *