विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल कार्यक्रम हुआ आयोजित
लालढांग
लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता के सत्य प्रकाश गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को विद्यालय के वार्षिक परीक्षा फल वितरण को भव्य व दिव्य रूप में यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा वार्षिक परीक्षा फल कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय का सत्र 2024-25का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया परीक्षा फल में विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र छात्राऐ उत्तीर्ण हुए ।
विद्यालय के पूर्व प्राथमिक वर्ग में भैया अंश रतूड़ी, प्राथमिक वर्ग में बहिन आरती बर्तवाल, जूनियर वर्ग में आंचल बर्तवाल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मंत्री प्रसाद उनियाल व मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ ही सभी सफल विभिन्न छात्र छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाला ओमप्रकाश कन्या इंटर कालेज लालढांग केपूर्व प्रधानाचार्यमोहन चंद हथेली ने परीक्षा फल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा विद्यालय की यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत का फल है तथा उन्होंने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अन्नतान्नद जी महाराज प्रबंधक श्री कृष्णायन देशी गौशाला,के द्वारा कीगयी। कार्यक्रम का सुंदर व सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतराम नायक पू्र्व अध्यापक विद्यालय के प्रबंधक जब्बर सिंह बिष्ट, विद्यालय का आचार्य परिवार व छात्र-छात्राएं व अभिभावक शामिल रहे