विराट कवि सम्मेलन 25 फरवरी को होगा आयोजित।
बछरावां, रायबरेली : बसंत उत्सव मेला के उपलक्ष्य में 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से विकास क्षेत्र की पस्तौर ग्राम सभा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कंजेश्वर धाम में स्वामी विचित्रानंद जी महाराज के नेतृत्व में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन का कुशल संचालन कवि नीरज पांडे के द्वारा किया जाएगा। वहीं कवि सम्मेलन मे डॉक्टर देवी बक्स सिंह, श्यामल मजूमदार, प्रमोद पंकज, हरिहर दत्त पांडे, सुनीत बाजपेई, मधुप श्रीवास्तव “नरकंकाल”, गीता गंगवार, रामश्रय सिंधु, जमुना पांडे अबोध, सुखदेव प्रसाद, भूखन भैया, अमलेश कुमार, श्याम किशोर, उत्तम सोनी सागर, निर्मल श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, उत्कर्ष उत्तम, विनोद दीक्षित, चंद्रहास सिंह, शैलेंद्र गुलशन आदि कवि अपना कविता पाठ कर विशेष आकर्षण बिखरेगे।